दादी की तस्वीर हाथ में लेकर महुआ अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर महुआ सीट से तेज प्रताप यादव ने किया नामांकन दाखिल
आज अपने राजनैतिक कर्मभूमि महुआ विधानसभा से अपनी दादी स्व० मरछिया देवी जी की तस्वीर के साथ महुआ अनुमंडल कार्यालय हजारों समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
महुआ मेरे लिए हमेशा एक राजनीतिक कर्मभूमि से अधिक मेरा परिवार रहा है। महुआ विधानसभा की आदरणीय जनता जनार्दन द्वारा जो असीम प्रेम, सहयोग और समर्थन देने का काम किया है उसके लिए हम आजीवन महुआ की आदरणीय जनता जनार्दन का कृतज्ञ रहूंगा।

हमारा नामांकन सिर्फ महुआ में विकास की गति को सिर्फ तेज ही नहीं करेगा, हमारा नामांकन बिहार में संपूर्ण बदलाव की आंधी लेकर आएगा।
महुआ के विकास पर तो हमारा पूरा फोकस रहेगा ही, इसके साथ-साथ राज्य के विकास पर भी विशेष फोकस रहेगा।
आगामी 14 नवम्बर को हमारे जीत के साथ ही राज्य में विकास की एक नई क्रांति का आगाज़ होगा। हमलोग मिलकर बिहार को एक बेहतर राज्य और विकसित राज्य बनाने का काम करेंगे।
आज नामांकन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हम अपने सभी युवा भाइयों, पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं आदरणीय बड़े बुजुर्गों को दिल से धन्यवाद एवं प्रणाम करते हैं।
आपके विश्वास को कभी भी टूटने नहीं दूंगा, महुआ सहित समूचे राज्य में संपूर्ण बदलाव कर विकास का एक नया आयाम स्थापित करने का काम करूंगा।












