वास्तविक मतदान के पहले कर्मचारियों और बीएलओ को कराया जा रहा है मतदान कराने का अभ्यास
बड़हरिया से परमानंद पाण्डेय की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के सहयोग से वास्तविक मतदान का पूर्व अभ्यास कराया गया। विदित हो कि जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के आदेश के आलोक में प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के सहयोग से वास्तविक मतदान का पहले मतदान कराने का अभ्यास किया गया। वही पंचायत सचिव सह सेक्टर मजिस्ट्रेट अमित कुमार ने बताया कि सभी बीएलओ आपने अपने मतदान केंद्र पर छः बजे सुबह पहुंच गए थे। सभी बीएलओ ने एक साथ पोलिंग पार्टी की स्थिति, मॉक पोल,पोल प्रारंभ करें, मतदान रुझान,मतदान का समापन सहित सभी प्रकार की स्थिति का पूर्व अभ्यास किया गया। वही बीएलओ विजय कुमार बैठा,असलम अंसारी, अविनाश कुमार,रेयाज अहमद, कामेश्वर सिंह,अनिल सिंह, उपेन्द्र कुमार सिंह,मालती देवी, मंजूषा देवी सहित दर्जनों बीएलओ ने बताया कि निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की कदम सराहनीय है। वही मतदान केंद्र संख्या 01 उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरहरपुर के बीएलओ हरेंद्र पंडित ने बताया कि मतदान से पहले शिक्षकों को मोबाइल ऐप से पूर्व अभ्यास करना अपने आप में अनोखा कदम है। मोबाइल ऐप के माध्यम से पूर्व अभ्यास करने के बाद अब मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अब कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।












