“शत-प्रतिशत मतदान — सीतामढ़ी का अभियान”
मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में जिले में सघन मतदाता जागरूकता अभियान जारी
स्वीप कोषांग के नेतृत्व में हर वर्ग तक पहुँच रहा लोकतंत्र का संदेश
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के मद्देनज़र सीतामढ़ी जिले में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी और हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्वीप कोषांग, सीतामढ़ी द्वारा व्यापक स्तर पर सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान में जनसंपर्क विभाग की प्रमुख भूमिका के साथ-साथ जीविका, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, नेहरू युवा केंद्र, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सरकारी संस्थानों तथा सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, रैली, प्रभात फेरी, दीवार लेखन एवं घर-घर संपर्क जैसे नवाचारी कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है।
विद्यालयों, महाविद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, जीविका समूहों और युवा संगठनों के माध्यम से लगातार यह संदेश दिया जा रहा है कि पहले मतदान, फिर जलपान”
— यही सीतामढ़ी की बने पहचान।
इस क्रम में आज जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों पर आईसीडीएस, जीविका एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, महिला समूहों एवं आम नागरिकों की सहभागिता रही।
जिला प्रशासन, सीतामढ़ी का उद्देश्य है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में जिले के प्रत्येक मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुँचाया जाए और सीतामढ़ी जिला “शत-प्रतिशत मतदान” का आदर्श स्थापित करे।












