सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सभी आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के वैसे निर्वाचक जो निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्ति किए गए हैं या उनकी ड्यूटी लगी है उनको भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलट की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। पोस्टल बैलट का मुद्रण जिला स्थित प्रिंटिंग प्रेस से ही कराया जाना निर्धारित है। उक्त कार्य हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी रिची पांडे के द्वारा जिला स्थित प्रिंटिंग प्रेस को डाक पत्र मुद्रण हेतु अधिकृत किया जाना है ।आज जिला निर्वाचन अधिकारी रिची पांडेयके द्वारा संबंधित प्रेस की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रिंटिंग प्रेस के ओनर को दिए गए हैं। मौके पर उप निर्वाचन अधिकारी डॉ विपिन कुमार भी उपस्थित थे।












