बिहार संपादक डॉ राहुल कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा आज डुमरा प्रखंड परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन होने के उपरांत सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वेयरहाउस खोलकर विधानसभा वार चिन्हित एईवीएम को सभी विधानसभा के डिस्पैच सेंटर पर निर्मित स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित किया जाना है इसका दिन निरीक्षण किया गया। पूर्व में ही 13 अक्टूबर को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इसकी सूचना उन्हें उपलब्ध कराई गई थी ।साथ ही सूची भी उन्हें उपलब्ध करा दी गई थी ।इस सूची के अनुसार संबंधित विधानसभा के लिए एलॉटेड ईवीएम/वी वी पैट को निर्वाची अधिकारी के स्ट्रांग रूम में स्थापित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है ।निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ईवीएम वेयरहाउस सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित आवश्यक निर्देश उपस्थिति कर्मियों को दिए गए ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी विधान सभा के निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया गया कि स्थानांतरित ईवीएम को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में ईवीएम के एस ओ पी के अनुसार तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप रखना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार भी उपस्थित थे।












