मतदान प्रतिशत बढ़ाने को जीविका दीदियों ने निकाला कैंडल मार्च
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट
स्थानीय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रोजाना विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुरारपट्टी, खलवां, नरकटिया, गंभीरपुर, अंगौता, सेमरिया सहित सभी पंचायतों में यह अभियान निरंतर चल रहा है, जिसका उद्देश्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाना और प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। जीविका दीदियों ने प्रतिदिन हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर, बैनर और नारे लिखी तख्तियां लेकर कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार की देर शाम विभिन्न पंचायतों में कैंडल मार्च निकाला गया। “वोट दो, देश को मजबूत करो” जैसे नारे लगाते हुए ग्रामीणों में जोश भरते हुए सभी दीदियों ने हिस्सा लिया। इस अभियान में बीपीएम तारिक रिजवी , एरिया कोऑर्डिनेटर रघुबीर कुमार, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर शमीम अहमद, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर राम प्रवेश राम, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर नूर सबा खातून, एमआईएस शादाब जफर, बबिता देवी, अनु देवी, मधु कुमारी, श्याम बिहारी और प्रेम कुमार सक्रिय रूप से शामिल रहे। रोजाना आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में नुक्कड़ सभा, मेंहदी प्रतियोगिता, मशाल जुलूस और सामुदायिक चर्चाएं शामिल हैं, जो मतदान के महत्व को रेखांकित करती हैं। जीविका दीदियां घर-घर जाकर लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और मतदान प्रक्रिया की जानकारी दे रही हैं। इस अभियान ने विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं में मतदान के प्रति उत्साह पैदा किया है। बीपीएम तारिक रिजवी ने बताया कि जीविका समूह महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का मंच प्रदान कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस निरंतर प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि रोजाना के आयोजन जागरूकता को और प्रभावी बना रहे हैं। यह अभियान न केवल मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहायक होगा, बल्कि लोकतंत्र को और सशक्त करेगा। नौतन प्रखंड में इस तरह के नियमित प्रयासों से मतदान में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है।












