गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
दीप प्रज्ज्वलन कर कुचायकोट में जीविका दीदियों ने किया मतदाता जागरूकता
गोपालगंज जिले में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने के लिए कुचायकोट के सम्मेलन जीविका महिला ग्राम संगठन से जुड़ी जीविका दीदियों और कर्मियों ने एक अनूठी पहल की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर मतदान के महत्व का संदेश दिया।
Export to Sheets
इस अवसर पर, जीविका दीदियों ने सामूहिक रूप से दीप जलाए, जो ज्ञान, प्रकाश और लोकतंत्र में भागीदारी का प्रतीक थे। दीपों की रोशनी में, उन्होंने मतदाताओं को यह संदेश दिया कि जिस प्रकार एक छोटा-सा दीपक अंधेरे को दूर करता है, उसी प्रकार उनका एक-एक वोट भी मजबूत लोकतंत्र और बेहतर भविष्य के लिए रास्ता रोशन कर सकता है।
• प्रमुख संदेश: दीदियों ने इस दौरान ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ और ‘मेरा वोट, मेरा अधिकार’ जैसे नारे लगाए।
• उद्देश्य: इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से महिलाओं और नए मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना था, ताकि वे बिना किसी भय या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
इस रचनात्मक और प्रतीकात्मक कार्यक्रम में जीविका दीदियों के साथ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने सभी को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। जीविका दीदियों का यह अभियान गाँवों में घर-घर जाकर संवाद स्थापित करने, रैली निकालने और रंगोली बनाने जैसे अन्य जागरूकता कार्यक्रमों के साथ लगातार जारी है।












