भोरे में स्कूली छात्रों ने मतदान के प्रति किया जागरूक
गोपालगंज.ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
जिला स्वीप के पहल पर शिक्षा विभाग की ओर से भी मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को मांझा प्रखंड के विभिन्न सरकारी स्कूलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भोरे क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लामिचौर में छात्र- छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग, स्लोगन प्रतियोगिता, निबंध, मॉक पोल.. आदि को मतदान के प्रति जागरूक किया. अन्य विद्यालयों में भी शिक्षकों ने चेतना सत्र में छात्रों को मतदान के महत्व की जानकारी दी और अभिभावकों से 6 नवंबर को आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील करने को कहा. इसके लिए छात्रों ने अपने अभिभावक के पास पत्र भी लिखा, जिसमें मतदान की अपील की. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लखेन्द्र दास ने बताया कि सभी स्कूलों में मतदान जागरूकता को लेकर कार्यक्रम किया जा रहे हैं.












