बड़हरिया प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान होगे-बीडीओ संदीप कुमार
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराने के लिए बड़हरिया प्रशासन तैयार है। उक्त बाते बीडीओ संदीप कुमार ने बड़हरिया में फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा है। विदित हो कि आगामी 6 नंबर 25 को सिवान जिला में विधान सभा चुनाव को लेकर मतदान होना है। इसी को लेकर बड़हरिया मुख्यालय में बड़हरिया पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में अर्द्ध सैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में बड़हरिया सीओ सरफराज अहमद,बीडीओ संदीप कुमार,थानाध्यक्ष छोटन कुमार, दरोगा अशोक गहलोत सहित कई पदाधिकारियों शामिल थे। फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में अर्द्ध सैनिक बल ने भाग लिया। फ्लैग मार्च बड़हरिया मुख्यालय के जामो चौक,थाना चौक,प्रखंड मोड़ सहित खान पुर मोड़ तक किया गया।सभी अधिकारी और पदाधिकारी पैदल चलते हुए बड़हरिया मुख्यालय सहित कई जगहों का भ्रमण किए । इस अवसर पर बड़हरिया बीडीओ संदीप कुमार ने बताया कि बड़हरिया विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मतदाताओं के मन से भय समाप्त करना है जिसके लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों तैनाती सभी बूथों पर किया जाएगा। सीओ सरफराज अहमद ने कहा कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपादन के क्रम में पुलिस, फ्लाइंग स्क्वाड टीम तथा स्टैटिक सर्विलांस टीम द्वारा वाहन जांच एवं सघन निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे अभियानों के दौरान कभी-कभी आम जनता अथवा निर्दोष व्यक्तियों को असुविधा भी हो सकती है। थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने कहा कि विधान सभा चुनाव संबंधी वाहन जांच की कार्यवाही निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नागरिक-हितकारी है । उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक असुविधा का सामना न करना पड़े उसके लिए स्थानीय प्रशासन लोगो की शिकायत सुनकर निराकरण तुरंत करेगी।












