बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध सारण पुलिस की व्यापक कार्रवाई
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु सारण पुलिस द्वारा जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक एवं विधिक कार्रवाई की जा रही है। सारण पुलिस द्वारा की गयी अब तक की कार्रवाई का संक्षिप्त ब्योरा निम्न है :-
305 व्यक्तियों के विरुद्ध सीसीए की धारा 3 के तहत कार्रवाई की गई है।
11 व्यक्तियों पर सीसीए की धारा 12 (2) के तहत कार्रवाई की गई है।
बीएनएसएस की धारा 107 के तहत 19 अपराधियों की आपराधिक क्रियाकलापों से अर्जित अवैध संपत्ति को जब्त करने हेतु माननीय न्यायालय को प्रस्ताव भेजा गया है।
सीसीए-3 के तहत 115 अपराधियों को थानाबदर किया गया है।
2230 गुंडाओं एवं 1014 दागियों को चिन्हित कर गुंडा परेड आयोजित कराने हेतु संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
- सारण पुलिस द्वारा इस पूरे अभियान का उद्देश्य निर्वाचन अवधि के दौरान कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना, मतदाताओं में सुरक्षा की भावना बढ़ाना तथा अपराध नियंत्रण सुनिश्चित करना है।
सारण पुलिस, आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर…












