पटना में कारतूस तस्कर गिरफ्तार:चेकिंग में मिली थी 139 गोली और 1.50 लाख कैश; तस्कर पर लूट-मर्डर के भी दर्ज हैं मामले
पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर से वाहन चेकिंग के दौरान एक ग्लैमर बाइक से 139 जिंदा कारतूस और डेढ़ लाख रुपए बरामद किए गए हैं।शनिवार की देर रात ऊर्जा सभागार चौक पटेल नगर के पास शास्त्री नगर थाने के एडिशनल SHO वशिष्ठ कुमार महतो अपने सहयोगी पदाधिकारी के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे।इसी बीच एक बाइक राजवंशी नगर के तरफ से आई। सामने पुलिस को देखकर बाइक चालक गाड़ी मोड़कर भागने लगा। जांच में लगे पदाधिकारियों को आशंका हुई और उस शख्स को पीछा करके पकड़ लिया गया,तलाशी ली गई तो पास से कारतूस और रुपए बरामद हुए। पूछताछ के दौरान पकड़े गए शख्स की पहचान आलमगंज पटना सिटी के सुजीत कुमार (50) के रूप में हुई है। गोली खरीद बिक्री की आशंका पकड़े गए आरोपी सुजीत कुमार पर अवैध तरीके से कारतूस खरीद बिक्री और सप्लाई करने की आशंका है। फिलहाल पूछताछ में रुपए और कारतूस को लेकर उसने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिए हैं। पुलिस की ओर से छानबीन जारी है आरोपी के खिलाफ रांची में भी मामला दर्ज पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि पकड़े गए शख्स का आपराधिक इतिहास भी पाया गया है। रांची में भी इसके खिलाफ मामला दर्ज है। पूछताछ में मीडियेटर और होलसेलर की भूमिका में था। इसके पूरे चेन को खंगाला जा रहा है। लूट, मर्डर और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।












