बिहार संपादक डॉ राहुल कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
मतदान कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट हेतु कैंप 14 से 18 अक्टूबर तक — जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए निर्देश
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर उन मतदान कर्मियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी जा रही है, जो निर्वाचन कार्यों में प्रतिनियुक्त हैं और प्रपत्र–12 के माध्यम से संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन समर्पित करते हैं।
इस उद्देश्य से जिले में विधानसभा वार 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक कार्यालय अवधि में एन.एस.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, डुमरा में विशेष कैंप आयोजित किया गया है, जहां मतदान कार्यों में प्रतिनियुक्त कर्मियों से भरा हुआ प्रपत्र–12 प्राप्त किया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री रिची पांडेय ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि निर्धारित तिथि को अपने स्तर से दो कर्मी एवं एक कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करें। साथ ही संकलित प्रपत्र–12 का सही लेखा-संधारण करते हुए इसकी विधिवत सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं।












