बिहार विधान सभा चुनाव का डुगडुगी बजते ही बड़हरिया में हटा राजनीतिक पोस्टर
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट

बिहार विधान सभा चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है। प्रखंड और थाना प्रशासन आचार संहिता लागू होते ही प्रखण्ड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों और बाजारों में लगे राजनीतिक पोस्टर को हटाने का काम शुरू कर दिया है। विधान सभा चुनाव की घोषणा के साथ हीं आचार संहिता लागू होते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है । प्रखंड मुख्यालय से लेकर थाना क्षेत्र के थाना चौक, जामो चौक, पुरानी बाजार, करबला बाजार, सहित विभिन्न चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों तथा सरकारी परिसरों में लगे राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर को हटाने की कार्रवाई शुरू है। बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद तथा थाना अध्यक्ष छोटन कुमार की अगुवाई में संयुक्त प्रशासन की टीम ने थाना क्षेत्र के प्रमुख बाजार, मुख्य सड़क, प्रखंड कार्यालय परिसर समेत कई स्थानों पर लगे राजनीतिक बैनर-पोस्टर को हटवा रहे है । अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार द्वारा प्रचार सामग्री सार्वजनिक स्थल पर लगाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। सीओ सरफराज अहमद ने लोगों से अपील की है कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें । थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार के आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी करवाई की जाएगी।












