एसपी अवधेश दीक्षित गोपालगंज
मृतक विक्की का फुफेरा भाई राजा कुमार ने अपने दोस्त साहिल की बीबी से फोन करवा कर विक्की को गोपालगंज बुला कर हत्या किया था
एसपी अवधेश दीक्षित गोपालगंज
साहिल अली के फोन से विक्की हत्या का चला था पता
राजा कुमार की पत्नी से प्रेम करना विक्की की हत्या का कारण बना
राजा थावे मंदिर के पास गन्ने का रस बेच कर चलता है घर का खर्च
बड़हरिया
बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी शिक्षक धर्मेंद्र साह के 21 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार की हत्या में रोज नए नए खुलासे हो रहे है। गोपालगंज जिला के एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया की विक्की की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता गोपालगंज जिला के यादव पुर थाना क्षेत्र चतुर बगहा गांव निवासी कृष्ण कुमार के 30 वर्षीय पुत्र राजा कुमार निकला जो मृतक विक्की के फुफेरा भाई है। राजा कुमार गोपालगंज जिला के सुप्रसिद्ध थावे मंदिर के पास गन्ने का रस बेच कर घर का खर्च चलता है। राजा कुमार की पत्नी से विक्की कुमार का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी भनक राजा को लग गई थी। राजा अपने पत्नी के प्रेमी विक्की का हत्या कर देने के लिए थावे थाना क्षेत्र के रिखाई टोला निवासी अपने प्रिय दोस्त साहिल अली के बीबी से घटना के दिन यानी 28 सितंबर 25 को विक्की कुमार के पास फोन करवाया और मिलने के लिए थावे मंदिर के पास बुलाया था। राजा के साथ साहिल अली और साहिल अली की बीबी ने एक साथ मिल कर साजिश रच कर अपने अन्य दोस्तों के साथ मिल कर विक्की कि हत्या चाकू से गोदकर कर दिया थ। एसपी अवधेश दीक्षित के द्वारा गिरफ्तार चारों हत्यारोपियों से अलग अलग कड़ाई से पूछ ताछ में बिक्की की हत्या के नए खुलासे में गिरफ्तार साहिल अली की बीबी का फोन करके बिक्की को मिलने हेतु थावे मंदिर में बुलाया गया था। साहिल की बीबी के फोन के बाद विक्की अपने गांव के दोस्त नीतीश कुमार मांझी के साथ घटना के दिन थावे के लिए रात में खाना खा कर चल दिया था। विक्की को फोन करके बुलाना साहिल अली की बीबी को मंहगा पड़ता दिख रहा है। थावे पुलिस के अनुसार घटना के दिन से ही राजा की पत्नी और साहिल अली की बीबी दोनों घर छोड़ कर फरार है। पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने में जुट गई है।
विदित हो कि गत 28 सितंबर 25 की रात सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी शिक्षक धर्मेंद्र साह के पुत्र विक्की कुमार की हत्या साजिश के तहत थावे में आने के लिए बुला कर चाकू से गोद कर गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर तुर्कहा के गंडक नहर सड़क पर मुर्गा फार्म के पास कर दी गई थी। थावे पुलिस के अनुसंधान के अनुसार बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी धर्मेंद्र शाह के पुत्र विक्की कुमार की हत्या बिक्की के फुफेरा भाई गोपालगंज जिला के यादव पुर थाना क्षेत्र के चतुर बगहा गांव निवासी कृष्णा कुमार के 30 वर्षीय पुत्र राजा कुमार साजिश के तहत अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर कर दिया है। मृतक के पिता धर्मेंद्र साह के आवेदन पर थावे थाना कांड 221/25 हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार हत्या के अप्राथमिक अभियुक्त राजा कुमार की पत्नी के साथ मृतक विक्की का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी भनक राजा कुमार को चल गई थी। बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी धर्मेंद्र साह के 21 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार की हत्या दशहरा पूजा में कर देने की योजना बिक्की के फुफेरा भाई राजा कुमार ने घटना की रात अपने दोस्त साहिल अली की पत्नी के द्वारा थावे में मिलने के बहाने फोन करके विक्की को बुलायावा और तुरकाहा पुल कबिलासपुर नहर सड़क के पास मुर्गा फार्म हाउस के पास चाकू से गोदकर हत्या अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर दिया था। थावे थाने में दर्ज हत्या केस के नामजद आरोपियों में गिरफ्तार गोपालगंज जिला के यादव पुर थाना क्षेत्र के चतुर बगहा निवासी कृष्ण कुमार के पुत्र राजा कुमार और राजा कुमार के दोस्त थावे थाना क्षेत्र के चीती टोला गांव निवासी केशो राम के पुत्र डब्लू कुमार,गजाधर टोला गांव निवासी काशी नाथ प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार, रिखाई टोला गांव निवासी अनवर मियां का पुत्र साहिल अली को पुलिस ने पूछ ताछ के बाद गोपालगंज जेल भेज दिया। गिरफ्तार राजा कुमार थावे मंदिर के पास गन्ने का जूस बेचने का कार्य करता है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर प्रपंजल कुमार ने बताया की हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर पुलिस आए दिन छापेमारी कर रही है।
थावे थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों में राजा कुमार के पास से देशी कट्टा 01 , जिंदा कारतूस 02, चाकू और मोबाईल01,साहिल तथा डब्लू के पास से एक एक मोबाईल और सोनू कुमार के पास से लोहे का नुकीला बरछी, मोबाईल बरामद किया गया है। बड़हरिया थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने कहा की विक्की कुमार के हत्या से जुड़े किसी प्रकार की सहायता थावे पुलिस लेना चाहती है तो बड़हरिया पुलिस सदैव तैयार है।












