बिहार संपादक डॉक्टर राहुल कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट

आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार और बिहार मौसम सेवा केन्द्र, पटना द्वारा दिनांक-04.10.2025 से 07.10.2025 तक नेपाल एवं सीतामढ़ी जिला के अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा एवं वज्रपात होने की संभावना के आलोक में चेतावनी निर्गत गी गई है। दिनांक-04.10.2025 को सीतामढ़ी एवं नेपाल में वस्तु स्थिति को देखते हुए जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा विभिन्न अंचलों में तटबंधों का निरीक्षण किया गया है और निदेश दिया गया है कि जल संसाधन विभाग के सभी कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में रहें। तटबंधों का निरीक्षण करते रहें एवं आवश्यकतानुसार आवश्यक कार्रवाई करें।
वर्तमान में नदी के जल स्तर में गिरावट प्रारम्भ हो गया है। जिला प्रशासन, सीतामढ़ी द्वारा सम्पूर्ण स्थिति पर सत्त निगरानी रखी जा रही है और सभी संबंधित पदाधिकारी जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी के निदेशानुसार क्षेत्र में कैम्प किए हुए हैं।
जिला प्रशासन सीतामढ़ी सभी जिलावासीयों से अपील करता है कि जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें एवं नदी, तालाब, पोखर तथा जल जमाव वाले गड्ढ़ों से स्वयं को और अपने परिवार के सदस्यों को दूर रखे। विशेष कर छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों को खतरनाक जल स्त्रोतों से दूर रखें तथा उन्हें नदी, तालाब, पोखर आदि में स्नान न करने जाने दें किसी आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06226-250316 पर उपलब्ध कराने किसी आपात स्थिति की सूचना संबंधित थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को भी दी जा सकती है।












