बड़हरिया के माधोपुर गांव के शिक्षक पुत्र विक्की के हत्यारा उसका फुफेरा भाई निकला
एसपी अवधेश दीक्षित ने विक्की के हत्या में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार करने के बाद किया खुलासा
बड़हरियासे परमानंद पांडे की रिपोर्ट


बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी शिक्षक धर्मेंद्र साह के पुत्र विक्की कुमार का हत्यारा विक्की कुमार का फुफेरा भाई निकला। विक्की कुमार के हत्या के लिए गोपालगंज जिला एसपी अवधेश दीक्षित के द्वारा गोपालगंज जिला के एसडीपीओ प्रांजल कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने विक्की कुमार के हत्या में शामिल विक्की कुमार के फुफेरा भाई सहित चार लोगों को गिरफ्तार करने के बाद खुलासा कर दिया है। गोपालगंज जिला एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि सिवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी शिक्षक धर्मेंद्र साह के 21 वर्षीय पुत्र अपने ही गांव के दोस्त नीतीश कुमार मांझी के साथ गोपालगंज जिला के थावे में दशहरा गत 28 सितंबर 25 को रात में मेला देखने आ रहा था जिसको चाकू मार कर उसके फुफेरा भाई अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर हत्या कर दिया था। एसपी ने बताया की मृतक विक्की कुमार का हत्या का मुख्य साजिशकर्ता करता विक्की कुमार का फुफेरा भाई है। एसपी ने बताया की विक्की कुमार के हत्या में शामिल चारों हत्या आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर पूछ ताछ करने के बाद जेल भेज दिया। एसपी ने बताया की गिरफ्तार चारों आरोपियों ने विक्की कुमार की हत्या करने की जुर्म पुलिस के द्वारा पूछ ताछ के दौरान स्वीकार कर लिया है। एसपी ने घटना के बारे में बताया की मृतक विक्की कुमार और उसके फुफेरा भाई के पत्नी यानी मृतक के फुफेरी भाभी के बीच प्रेम प्रसंग था। प्रेम प्रसंग के विवाद को लेकर मृतक के फुफेरा भाई ने साजिश रच कर अपने अन्य तीन सहयोगियों के साथ मिल कर गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के काबिलस पुर और तुर्कहा नहर सड़क पर स्थित सुन सान जगह मुर्गा फार्म के पास धारदार चाकू से गोद कर हत्या गत 28 सितंबर 25 को रात में कर दी गई थी। एसपी ने बताया की गिरफ्तार चारों हत्या आरोपीयों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ साथ 1 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल और लोहे का बरछि पुलिस ने जब्त किया।
बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नासिर छपरा में पदस्थापित शिक्षक धर्मेंद्र शाह के पुत्र विक्की कुमार को गोपालगंज जिला के कविलसपुर तुर्कहा नहर सड़क पर स्थित मुर्गा फार्म के पास अपराधियों ने चाकू से गोद कर गत रविवार की हत्या कर दिया । मृतक विक्की कुमार की मौत की मनहूस खबर जैसे ही मृतक के गांव माधोपुर में परिजनों को मिली दहाड़ मार कर रोने लगे। माधोपुर गांव मे मातम पसर गया। मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक विक्की कुमार अपने गांव के ही दोस्त नीतीश कुमार के साथ गत रविवार की रात गोपालगंज जिला के सुप्रसिद्ध थावे स्थित दुर्गा मंदिर मे दशहरा में माता दुर्गा की पूजा और दर्शन करने मोटर साइकिल से जा रहा था। विक्की अपने दोस्त के साथ जैसे ही गोपालगंज जिला कबिलासपुर से तुरकहां जाने वाली नहर सड़क पर रात करीब 8 बजे के लगभग मुर्गी फार्म के पास पहुंचा तो वहां पर पहले से ही घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने बिक्की कुमार की मोटर साइकिल आगे से घेर कर रोक कर लूट पाट करने लगे जिसका विरोध विक्की कुमार ने किया तो अपराधियों ने विक्की को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतारा दिया।
विदित हो की सिवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के माधोपुर गांव निवासी सरकारी शिक्षक धर्मेंद्र साह के एकलौता पुत्र विक्की कुमार गत 28 सितंबर 25 को यानी गत रविवार की रात खाना खा करीब 8:00 बजे अपने गांव के दोस्त माधोपुर पश्चिम टोला निवासी विनोद मांझी के पुत्र नीतीश कुमार के साथ गोपालगंज जिला के थावे दुर्गा मेला देखने अपने घर से गया था। मृतक के दोस्त और हत्या में शामिल नीतीश कुमार ने घटना के बाद गोपालगंज पुलिस को बताया था कि विक्की कुमार और मैं नीतीश कुमार जब गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के नहर सड़क पर कबिलासपुर तुरकहा के बीच मुर्गी फार्म के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से मौजूद अज्ञात अपराधियों ने मोटर साइकिल आगे से घेर कर विक्की कुमार के साथ मारपीट करते हुए रुपया और मोबाइल लूटने लगे जिसका विरोध विक्की कुमार ने किया तो अपराधियों ने विक्की कुमार को ताबड़तोड़ चाकू से 25 से 30 बार वार कर चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद नीतीश कुमार ने बताया मैं किसी तरह जान बचाकर भाग कर गांव में जाकर हल्ला किया और 112 पर डायल कर पुलिस को बुलाया गया। मृतक विक्की के दोस्त नीतीश कुमार को थावे थाना पुलिस ने उसी समय हिरासत में लेकर कर कड़ी सुरक्षा के बीच कड़ाई से पूछ ताछ किया और घटना का खुलासा पुलिस ने मृतक के फुफेरा भाई सहित चार लोगों के गिरफ्तार करने के बाद कर दिया है। मृतक विक्की कुमार के शिक्षक पिता धर्मेंद्र साह ने बताया की मेरा पुत्र विक्की कुमार बड़हरिया थाना के यमुना गढ़ देवी मंदिर पर घटना के दिन जाने के लिए बोल कर घर से निकला था। लेकिन रास्ते में उसका गांव का दोस्त नीतीश कुमार मांझी के साथ गोपालगंज चला गया जहां उसकी हत्या हो गई।












