जमुई पुलिस ने कुख्यात बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, आठ अपराधी गिरफ्तार; चोरी की बाइक भी बरामद
जमुई पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों में संलिप्त कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। इस कार्रवाई से लंबे समय से बाइक चोरी से परेशान आम जनता ने राहत की सांस ली है।उठ थी,मलयपुर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई जमुई एसपी विश्वजीत दयाल के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में जिला सूचना इकाई (डीआईयू) की टीम के साथ की। एसपी ने बताया कि छापेमारी मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना और बरियारपुर के अलावा लखीसराय जिले के बन्नू बगीचा, किऊल, पीड़िबाजार तथा चानन थाना क्षेत्र में भी की गई गिरफ्तार अपराधियों में गौतम कुमार, विभीषण कुमार, विकास यादव, कृष्णा कुमार, राहुल कुमार, राजकिशोर कुमार, ललन कुमार और सौरभ कुमार शामिल हैं। इनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद हुईं, जो थाना पीड़िबाजार और थाना मलयपुर अंतर्गत ग्राम बरियारपुर से जब्त की गईं।एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से जमुई और आसपास के जिलों में सक्रिय था। ये अपराधी चोरी की मोटरसाइकिलों को विभिन्न स्थानों पर छिपाकर रखते और बाद में उन्हें ऊँचे दाम पर बेचते थे,पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई से न केवल गिरोह की साजिश नाकाम हुई, बल्कि कई अनसुलझे मामलों का भी सुराग मिला है।आगे की कार्रवाई
पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी कीगई,दर्जनोंमोटरसाइकिलों का पता लगाने में जुटी है। एसपी ने कहा कि यह कार्रवाई अपराधियों के हौसले पस्त करने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक सतत अभियान का हिस्सा है।












