गोपालगंज :- आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पुलिस अधीक्षक का निरीक्षण। विजयीपुर थाना क्षेत्र के पगड़ा, हाहापुल, बलवा अफगानपुर (हंकारपुर), घुसवा और दिघवा सरेया चेकपोस्ट का लिया जायजा। एसपी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम के आदेश।