बड़हरिया प्रखंड के माधोपुर गांव के शिक्षक पुत्र विक्की का शव पहुंचते ही शव को देखने के लिए जुटी भीड़
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नासिर छपरा में पदस्थापित शिक्षक एवं प्रखंड के माधोपुर गांव निवासी धर्मेंद्र साह के पुत्र विक्की कुमार का शव गोपालगंज अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद माधोपुर गांव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया। शव को देखने और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए शिक्षक संघ के कई शिक्षक और ग्रामीणों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। विक्की के शव से लिपट कर मृतक के माता और पिता फफक फफक कर रोने लगे।
विदित हो कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी शिक्षक धर्मेंद्र साह के पुत्र विक्की कुमार अपने ही गांव के दोस्त नीतीश कुमार के साथ गत रविवार की रात गोपालगंज जिले के थावे दुर्गा मंदिर में पूजा और दर्शन करने के जाने के क्रम में कबिलासपुर तुरकहां नहर के बीच मुर्गी फार्म के पास अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोद कर मौत के घाट उतारा दिया था। ग्रामीणों के अनुसार मृतक काफी मिलनसार और मृदभाषी था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विक्की कुमार की हत्या के समय उसके दोस्त नीतीश कुमार को आखिरकार अपराधियों ने क्यों नहीं हत्या किया। साथ ही पुलिस इस हत्या कांड को प्रेम प्रसंग के ऐंगल को भी जोड़ कर देख रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो अनुसंधान के के बाद ही विक्की कुमार की हत्या का पर्दाफाश हो सकेगा। हालांकि मृतक विक्की कुमार के साथ जाने से वाला उसके गांव के दोस्त नीतीश कुमार को थावे पुलिस हिरासत में लेकर हत्या के बारे में पूछ ताछ शुरू कर दिया है। लोगो और पीड़ित परिवार इस संबंध में अभी कुछ भी बोलने से बच रहे है। लेकिन विक्की की हत्या अबूझ पहली बनी हुई है। हालांकि मृतक विक्की के दोस्त नीतीश कुमार पर पुलिस और लोगों को शंका है कि घटना को छिपा रहा है जी जांच के बाद ही विक्की की हत्या की खुलासा हो सकता है। सांत्वना देने वालों में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र पंडित, जिला परिषद सोनू उर्फ सेराज, शिक्षक मनोज शर्मा, दीपेश कुमार, आनंद मिश्रा, सुशील कुमार, गुफरान अहमद, नेयाज अहमद, राघव प्रसाद, अनिल कुमार मांझी, विनय कुमार, सिराजुद्दीन अहमद डॉ उपेन्द्र कुमार सुरेन्द्र कुमार देवनन्दन राम सहित सैकड़ों ग्रामीण पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दे रहे थे।












