गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव कीरिपोर्ट
गोपालगंज :- गोपालगंज को मिली बड़ी सौगात! अब यहां से चलेगी स्लीपर प्रीमियम अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन। यह ट्रेन छपरा से सीवान, थावे होते हुए सीधे आनंद विहार जाएगी। ट्रेन संख्या 05133 अमृत भारत एक्सप्रेस दोपहर 12:35 बजे थावे से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ 29 सितम्बर से होगा। गोपालगंजवासियों के लिए सफर अब होगा और भी आसान!












