नौतन में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक
स्मार्ट मीटर और पीएम सूर्यघर योजना के बारे में दी गई जानकारी
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट


प्रखंड क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक करने को लेकर विभिन्न स्थानों पर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में स्मार्ट मीटर और पीएम सूर्यघर योजना के बारे में भी जानकारी दी गई। कैंप में जूनियर इलेक्ट्रिक इंजीनियर हामिद रज़ा ने बताया कि स्मार्ट मीटर, एक उन्नत डिजिटल उपकरण, बिजली खपत को रीयल-टाइम में मापता है और डेटा स्वचालित रूप से बिजली वितरण कंपनी को भेजता है। इससे मैनुअल रीडिंग खत्म हुई, और बिलिंग त्रुटियां 90 प्रतिशत तक कम हुई हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता मोबाइल ऐप या वेब पोर्टल से खपत की निगरानी कर 15-25 प्रतिशत बिल बचा सकते हैं। इससे विद्युत कंपनी को बिजली चोरी और नुकसान में कमी तथा राजस्व लाभ हो रहा है। स्मार्ट मीटर की मुफ्त स्थापना पूरी तरह सुरक्षित है, और इसका रेडियोफ्रीक्वेंसी मोबाइल से कम हानिकारक है। प्रखंड के नरकटिया पावर हाउस में दीपक जायसवाल, अमित श्रीवास्तव तथा दयानंद मिश्रा ने उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए जागरूक किया। वहीं प्रखंड मुख्यालय परिसर में मुन्ना शाह, मनोज कुमार, विशाल, इकबाल आदि ने विद्युत उपभोक्ताओं को सही तरह से जानकारियां दी। वहीं मैरवा सबडिवीजन में सहायक विद्युत अभियंता नेहाल कुमार श्रीवास्तव, जूनियर इलेक्ट्रिक इंजीनियर हामिद रज़ा तथा अन्य कर्मियों ने लोगों को जागरुक करते हुए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी दी। सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता सालाना 18 हजार रुपए तक बचत कर सकते हैं और अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी कमा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में 1 अगस्त 2025 से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है, जो छोटे परिवारों के लिए बड़ी राहत है। इसके अलावा साइबर फ्रॉड अवेयरनेस के बारे में भी जानकारी दी गई। मौके पर दर्जनों विद्युत उपभोक्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे।












