गोपालगंज में दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक गाइडलाइन जारी
गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज, 27 सितंबर 2025:
जिला प्रशासन ने आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए गाइडलाइन जारी की है। इस दौरान शहर में दोपहर 3 बजे से रात 3 बजे तक वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा। यह निर्णय विशेष रूप से दुर्गा पूजा के दौरान भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
नियमों के अनुसार, निम्नलिखित क्षेत्रों में रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध:
- हरखुआ से अस्पताल चौक
- कौशल्या सिंह चौक से अम्बेडकर चौक
- बंजारी मोड़ से पोस्टऑफिस चौक
- यादोपुर रोड से मौनिया चौक
- हजियापुर से ब्लॉक मोड़
- दरगाह रोड से घोष मोड़
- चुड़कुटही मोड़ तक
इन मार्गों पर वैकल्पिक व्यवस्था:
थावे बाईपास से अरार चौक तक वाहनों की आवाजाही की अनुमति रहेगी।
ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
डाकघर मोड़ और मौनिया चौक पर टू-वे मार्ग की सुविधा प्रदान की जाएगी।
आमजन से अपील:
ट्रैफिक पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करें और किसी भी अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचें। विशेषकर बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों से आग्रह किया गया है कि वे यातायात में भीड़-भाड़ से बचने के लिए घर से बाहर न निकलें।
समय और अवधि:
यह नियम 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। विशेष रूप से शाम 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक भारी भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की जाती है ताकि दुर्गा पूजा का त्योहार शांति और उल्लास के साथ मनाया जा सके।
=================== ===












