बिहार संपादक डॉ राहुल कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर उतारने के मद्देनजर सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। कराए जा रहे कार्यों में पुरी पारदर्शिता हो साथ ही विहित गुणवत्ता एवं तय विशिष्टियों के अनुरूप कार्य कराना सुनिश्चित करें ताकि आम-आवाम लाभान्वित हो सके।
उक्त बात स्थानीय सांसद -सह- अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा)श्री देवेश चंद्र ठाकुर ने दिशा की बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा के क्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सभी पदाधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन पूरी प्रतिबद्धता के साथ करें
इसके पूर्व जिलाधिकारी सीतामढ़ी के द्वारा अध्यक्ष महोदय एवं माननीया सांसद शिवहर को एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा उपस्थित अन्य जन- प्रतिनिधियों का स्वागत पौधा देकर किया गया।
बैठक में माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा निर्देश दिया गया कि विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करना सुनिश्चित करें ताकि उनको दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। वही शौचालय निर्माण के बकाया भुगतान को लेकर के निर्देश दिए गए।
बैठक में माननीय जन प्रतिनिधिगण के द्वारा कहा गया कि दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन नियमित तौर पर बुनियाद केंद्र के साथ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में करना सुनिश्चित किया जाए। उक्त शिविर का नियमित तौर पर आयोजन नहीं किए जाने पर नाराजगी प्रकट की गई। वही सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोनिर्देश दिया गया कि विभिन्न पेंशन योजना में प्राप्त आवेदनों का जो रिजेक्शन है उसे संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।साथ ही निर्देश दिया गया कि पेंशन योजना का लाभ सभी लाभुकों को ससमय मिल सके इस बाबत योजना की जानकारी हेतु सघन प्रचार —प्रसार कैंप मोड में करना सुनिश्चित किया जाए। माननीय जन प्रतिनिधि गण के द्वारा नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि शहर को कचरा मुक्त करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाना सुनिश्चित किया जाए। विगत दिनों जल संकट की स्थिति में उत्पन्न कठिनाइयां को लेकर चर्चा की गई ।साथ ही कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि इस दिशा में प्रभावी कार्य किया जाए ताकि आम जनों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। जिलाधिकारी ने बताया कि विगत दिनों जल संकट की स्थिति की लगातार निगरानी की जाती रही है और संबंधित विभाग विशेष कर
पीएचईडी और विद्युत विभाग के द्वारा इस दिशा में लगातार प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि अभी भी जिला प्रशासन सतत नजर बनाए हुए हैं।
कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार -प्रसार पंचायत एवं ग्राम स्तर पर करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो और उनको इसका लाभ मिल सके। निर्देश दिया गया की विभिन्न प्रखंडों में मिट्टी जांच के लक्ष्य को शीघ्र पूरा करें।अधिक से अधिक किसानों को नियमानुसार मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करावें।
नल जल योजना के समीक्षा के क्रम में उन्होंने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि नल- जल योजना से संबंधित आम जनों की शिकायतों की निराकरण के मद्देनजर कार्रवाई करें।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में चिकित्सीय व्यवस्था को और सुदृढ़ करें।
बैठक में इसके अतिरिक्त आईसीडीएस, उद्योग विभाग, कौशल विकास, स्वच्छता मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना—ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम,प्रधानमंत्री आवास योजना— शहरी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, स्वच्छ भारत मिशन,राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, एनएलआरएमपी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान से संबंधित चलाए जा रहे कार्यक्रमों इत्यादि की भी समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश माननीय अध्यक्ष महोदय के द्वारा दिए गए। कहा कि
आम पब्लिक की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में गंभीरता से अपनी दायित्व का निर्वाहन करें।
उक्त बैठक में माननीया सांसद शिवहर श्रीमती लवली आनंद,माननीया विधान पार्षद श्रीमती रेखा कुमारी, माननीय विधान पार्षद श्री बंशीधर बृजवासी ,माननीय विधायक बाजपट्टी मुकेश कुमार ,माननीय विधायक सुरसंड श्री दिलीप राय, माननीय विधायक रुन्नीसैदपुर पंकज मिश्रा,महापौर नगर निगम सीतामढ़ी रौनक जहां परवेज, अध्यक्ष जिला परिषद अदिति कुमारी, विभिन्न प्रखंडो के माननीय प्रमुख ,अन्य जन प्रतिनिधि,जिला पदाधिकारी रिची पांडेय,उप विकास आयुक्त संदीप कुमार,अपर समाहर्ता संजीव कुमार , सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ,सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी के साथ सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।












