मुखिया बेबी देवी के पति संजय पासवान की हत्या मे शामिल हत्यारे को पुलिस बहुत जल्द करेंगी गिरफ्तार-डीआईजी निलेश कुमार
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया थाना के इस समय के सबसे चर्चित रसूलपुर पंचायत के मुखिया और शेखपुरा गांव निवासी महिला मुखिया बेबी देवी के पति संजय पासवान की गत 23 सितंबर 25 को अपराधियों द्वारा लोहे के हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की गई हत्या की गूंज पूरे बिहार मे गूंज उठा है। मुखिया पति संजय पासवान की हत्या की जानकारी मिलने पर गत शुक्रवार की देर शाम को सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार मृतक के गांव पहुंच कर मृतक की पत्नी मुखिया बेबी देवी और पीड़ित परिजनों से मुलाकात किए। डीआईजी निलेश कुमार ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि संजय पासवान के हत्या में शामिल सभी हत्यारोपियों को पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। साथ ही उन्होंने कहा की सभी हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस कोर्ट मे स्पीड ट्राइल चलवा कर सजा दिलाने के लिए काम करेंगी। डीआईजी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और हत्या के घटना की पूरी जानकारी लेकर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का वरीय पुलिस को निर्देश दिए । इस दौरान डीआईजी निलेश कुमार ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि संजय पासवान के हत्या मे शामिल सभी दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और शीघ्र ही कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा की हत्या में शामिल हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए लगातार आए दिन उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। डीआईजी नीलेश कुमार के साथ सीवान एसपी मनोज तिवारी, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा , समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। मुखिया बेबी देवी और मृतक के परिजनों ने डीआईजी नीलेश कुमार को बताया कि मृतक संजय पासवान की हत्या एक सोची-समझी साजिश के तहत महावीरी अखड़ा मेला के दौरान की गई है। मुखिया बेबी देवी ने साफ तौर पर डीआईजी को बताया की मेरे पति की हत्या सुपारी देकर कराई गई है। इस दौरान उन्होंने कई अहम जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। विदित हो की संजय पासवान के हत्या के एक दिन बाद ही मुखिया बेबी देवी के आरोप पर वीरेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।












