राजकीय मध्य विद्यालय भोरे में स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
सेवा पर्व में गूंजा संदेश एक पेड़ मां के नाम
भोरे/ गोपालगंज
भोरे प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय भोरे के प्रांगण में शुक्रवार को पर्यावरण वन एवं जलवायु विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “आओ सेवा पर्व मनाएं, एक पेड़ मां के नाम लगाएं” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और समाज में हरियाली बढ़ाने का संदेश देना था।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में लोहिया स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। अभियान के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ भोरे थाने के पुलिसकर्मी, शिक्षक और ग्रामीणों ने मिलकर पूरे परिसर की साफ-सफाई की। इसके बाद बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया और बच्चों को पेड़-पौधों की महत्ता के बारे में बताया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्या माला मैडम ने कहा कि स्वच्छ वातावरण और हरा-भरा परिवेश ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। वहीं शिक्षक मुनि सिंह, संजय आर्य, संजय राम, सिद्धार्थ शंकर और राजेंद्र दुबे ने संयुक्त रूप से बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि एक-एक पेड़ लगाने से आने वाली पीढ़ियों को जीवनदान मिलेगा।पुलिसकर्मियों और विद्यार्थियों ने मिलकर हाथों में झाड़ू उठाई और वृक्षारोपण कर यह संदेश दिया कि समाज में बदलाव लाने के लिए हर वर्ग को आगे आना होगा।इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में दर्जनों पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में भी खास उत्साह देखा गया। बच्चों ने शपथ ली कि वे न केवल खुद पेड़ लगाएंगे बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि “एक पेड़ मां के नाम” जैसे कार्यक्रम समाज में नई सोच और नई परंपरा की शुरुआत है, जिससे भावी पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण का उपहार मिल सकेगा।












