बिहार संपादक डॉक्टर राहुल कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
आज जिला समाहरणालय परिसर के निकट सैनिटेशन पार्क रोड में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष के अभियान का विषय “स्वच्छोतस्व” है, जिसका अर्थ है—केवल स्वच्छ रहना ही नहीं बल्कि स्वच्छता में उत्कृष्टता प्राप्त करना। सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त तथा अन्य पदाधिकारियों के द्वारा साथ ही अन्य कर्मियों के द्वारा गुब्बारे उड़ा कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। तत्पश्चात सभी अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से श्रमदान किया गया।।साथ ही स्वच्छता शपथ लिया गया।
अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त ने कहा कि “स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व और सामाजिक उत्तरदायित्व है।” उन्होंने महात्मा गांधी जी के विचार “स्वच्छता स्वतंत्रता से भी अधिक महत्वपूर्ण है” को उद्धृत करते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता ही सेवा अब एक जनांदोलन का रूप ले चुका है।
उन्होंने सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मियों से अपील की कि आने वाले दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा जैसे पावन अवसरों पर भी हम सभी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखें।
अंत में उन्होंने सभी से आग्रह किया कि मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं और हमारे जिले को ‘स्वच्छ’ बनाने में योगदान दें।
मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार,एसडीओ सदर आनंद कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर राजेश भूषण डीपीआरओ कमल सिंह डायरेक्टर एन ई पी, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शंकर शंभू सहित डीआरडीए के सभी अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी तथा जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं उपस्थित थे।












