छपरा में जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार:सामुदायिक भवन, RTPS काउंटर के निर्माण को मांगी थी रकम , निगरानी विभाग ने 50 हजार रुपये लेते पकड़ा
सारण के पानापुर प्रखंड में विशेष निगरानी इकाई, पटना ने कनीय अभियंता राजा करीम को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी अभियंता के पास से 50 हजार रुपये की रिश्वत बरामद की गई है।शिकायतकर्ता संतोष कुमार ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि, अभियंता ने ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन, RTPS काउंटर और WPU के निर्माण कार्यों की AMV और GO टैगिंग के लिए रिश्वत मांगी थी। IPS पंकज दरार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की विशेष निगरानी इकाई के वरिष्ठ अधिकारी IPS पंकज दरार ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। निगरानी विभाग ने कांड संख्या-20/2025 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा-7 में FIR दर्ज की है। अभियंता को जल्द न्यायालय में करेंगे पेश पुलिस आरोपी अभियंता के आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जांच में अवैध लेन-देन या संपत्ति का खुलासा होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अभियंता को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।इस कार्रवाई से जिले के प्रशासनिक विभाग में हलचल मच गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।












