गोपालगंज :- चाकूबाजी के दौरान छात्र की हत्या मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार। गुप्त सूचना के आधार पर श्रीपुर थानाध्यक्ष ने सावनही बाजार से किया गिरफ्तार। बीते 22 सितंबर की देर शाम जनता बाजार में आपसी विवाद को लेकर छात्र फैसल अली की चाकू मारकर हुई थी हत्या, छात्र की हत्या के बाद उग्र लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम कर किया था प्रदर्शन।












