पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम मतदान पदाधिकारियों एवं सेक्टर पदाधिकारियों को मॉक वोटिंग की जानकारी हेतु ईवीएम मॉक ड्रिल प्रशिक्षण का आयोजन
भारत निर्वाचन आयोग के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन संबंधी मैनुअल (संस्करण-8, अगस्त 2023) के पैरा 5-10 (ख) में यह उल्लेख है कि – “प्रत्येक अधिकारी को ईवीएम प्रणाली का संचालन करने और वीवीपैट के माध्यम से मत रिकॉर्ड करने की प्रक्रिया को समझने का अवसर मिलना चाहिए।”
इसी आलोक में विधानसभा निर्वाचन—2025 के दृष्टिगत पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम मतदान पदाधिकारियों एवं सेक्टर पदाधिकारियों को मॉक वोटिंग संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने हेतु ईवीएम मॉक ड्रिल प्रशिक्षण का आयोजन 24 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक प्रतिदिन पाँच पालियों में पूर्वाह्न 09:30 बजे से सायं 05:00 बजे तक एन.एस.डी.ए.वी. स्कूल, डुमरा में किया जा रहा है।
प्रशिक्षण हेतु विभिन्न पदाधिकारियों को तिथि एवं समय के अनुसार स्लॉट आवंटित किए गए हैं। संबंधित अधिकारियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम पंजीक से सूचना भेजी गई है, जिसमें स्पष्ट निर्देश है कि निर्धारित प्रशिक्षण तिथि पर, निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व अपने प्रशिक्षण कक्ष में उपस्थिति सुनिश्चित करें। विलंब से आने अथवा अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लिया जाएगा।
साथ ही, प्रशिक्षण में सम्मिलित होने वाले पदाधिकारियों से वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से उनके अनुभव एवं प्रतिक्रियाएं (टेस्टिमोनियल्स) भी प्राप्त की जाएंगी। उक्त जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर विपिन कुमार ने दी।












