बाबूहता मजबूरी अखाड़े में हुई मारपीट में मुखिया पति की मौत
बड़हरिया से परमानंद पाण्डेय की रिपोर्ट

बड़हरिया प्रखंड के बाबूहाता महावीर अखड़ा मेला में आपसी विवाद के दौरान हुई हिंसक झड़प में मुखिया पति को सर पर गंभीर चोट लगने से अधिक रक्त स्राव होने से मौत हो। मृतक थाना क्षेत्र के रसूलपुर पंचायत के मुखिया बेवी देवी के पति संजय पासवान बताया जाता है। विदित हो कि महावीरी अखाड़े मेले में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। विवाद के दौरान किसी मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान मुखिया पति को की माथे पर गहरी चोट लग गई जिसे आनन फानन में परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया ईलाज कराने पहुंचा जहां डॉ ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया। मुखिया पति को माथे पर गहरी चोट लगने के कारण अत्यधिक रक्त स्राव हो गया जिससे रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया । घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गई। पुलिस घटना स्थल पर कैम्प कर रही है।












