गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
आज दिनांक 22-09-2025 समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन विभाग द्वारा सोमवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा व डीडीसी कुमार निशांत विवेक आदि अधिकारियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन डीएम, डीडीसी व अन्य वरीय पदाधिकारियों ने जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनरों को उनके कर्तव्यों व दायित्वों से अवगत कराया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जारी सभी महत्वपूर्व नियमों व दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। भेद्यता मैपिंग, जिला चुनाव प्रबंधन योजना, पोलिंग पार्टी और पोल डे की व्यवस्था, पोलिंग स्टेशन , ई-रोल व पोस्टल बैलेट के बारे में जानकारी दी गयी। एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग, ईवीएम-वीवीपैट के उपयोग, पेड न्यूज , एमसीएमसी व मीडिया शिकायत के बारे में बताया गया। आदर्श आचार संहिता स्वीप गतिविधि, मतगणना और परिणाम की घोषणा और आईटी एप के तहत सी-विजिल, ईएसएमएस, सुविधा, सुगम, समाधान व इनकोर आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया। ट्रेनिंग देने वाले पदाधिकारियों में डिप्टी ईओ डॉ. शशिप्रकाश राय, डीआईओ रंजीत कुमार, थावे बीडीओ अजय प्रकाश राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार, बरौली बीडीओ मुकेश कुमार, एसटीओ शशिकांत आर्य, राज्यकर संयुक्त आयुक्त प्रशांत कुमार झा व डीआरडीए निदेशक राकेश कुमार चौबे शामिल थे। ट्रेनिंग लेनेवालों जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनरों के रूप में प्रतिनियुक्त जिले के लगभग सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व कई बीपीआरओ और तकनीकी टीम के अधिकारी व कर्मी शामिल थे।












