बिहार संपादक डॉ राहुल कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा आज पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में विभिन्न आधारभूत संरचनाओं से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। इस क्रम में ग्रामीण आधारभूत सुविधा विकास निधि अंतर्गत 10.92 करोड़ की लागत से निर्मित जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र, सीतामढ़ी तथा 1.07 करोड़ की लागत से निर्मित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय, बैरगनिया, सीतामढ़ी का उद्घाटन किया गया।
जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र, जो पशुपालन विभाग के अंतर्गत स्थापित किया गया है, पशुपालकों के लिए ज्ञान और कौशल विकास का एक महत्वपूर्ण केंद्र होगा। इस केंद्र में पशुपालन से जुड़ी आधुनिक तकनीकों, रोग नियंत्रण उपायों, चारे एवं पोषण प्रबंधन, दुग्ध उत्पादन वृद्धि तथा पशुधन संवर्धन की उन्नत विधियों पर नियमित प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इसके साथ ही, यहाँ अनुसंधान और प्रयोगात्मक गतिविधियों के जरिए स्थानीय स्तर पर पशुपालकों की समस्याओं का समाधान खोजने में मदद मिलेगी।
एक ही बिल्डिंग में अब गव्य विकास, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग कार्य करेंगे।इस केंद्र के माध्यम से जिले के हजारों पशुपालकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती, पशुधन उत्पादन में वृद्धि तथा युवाओं के लिए स्वरोज़गार के नए अवसर सुनिश्चित होंगे।












