बड़हरिया थाना के रोहड़ा कला गांव मे नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात चोरों ने की चोरी
शक के बिना पर दो चोर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बरहरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ दक्षिणी पंचायत के रोहरा कला निवासी विनय कुमार सिंह के घर मे गत बुधवार की मध्य रात्रि के लगभग आधा दर्जन चोरो ने लाखों का गहना नगदी रुपये और हजारों के कपड़े सहित एक मोबाइल भी चोरी कर लिया है। चोरों ने चोरी की घटना शातिर दिमाग के तहत रोहरा कला निवासी विनय कुमार सिंह पिता स्वर्गीय सुखदेव सिंह के घर में सुनियोजित तरीके से किया है।बताया जा रहा है कि विनय कुमार सिंह के घर वाले खाना खाने के बाद सो गए रात के अंधेरे में चोर घर के पीछे से छत पर चढ़कर और जीस जिस घर में सोए हुए लोग थेउन सभी घरों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिएजीस घर में समान रखा था उस कमरे से चार ट्रॉली बैग दो पेटी जिसमें लगभग 11 थान सोने और चांदी का गहना अस्सी हजार रुपये नगद और लाखों के सहित भी चोरी कर लिए। चोरी की पटा घर वालों तब चला जब विनय सिंह की पत्नी टॉयलेट करने के लिए जगी तो देखा की सभी कमरे की झिटकनी बाहर से बंद है तब उन्होंने अपने पति को जगाया और देखा की एक कमरे में रखे सारे समान गायब है तब घरवालो ने हल्ला मचाना शुरु किया शोरगुल सुन कर अगल बगल के लोग भी जमा हो गये उक्त घटना की सूचना बरहरिया पुलिस को उसी समय दे दी गयी घटना की सूचना पाने के बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची लगातर फोन करने के बाद बरहरिया पुलिस दल बल् के साथ अगले दिन सुबह में पहुंची और घटना का जायजा लिया। फिर अगले रात्रि जब चोरों ने रोहरा कला गांव में हीं ई रिक्शा का बैटरी चोरी करने की घटना का अंजाम दे दिया, शक के आधार ग्रामीणों ने रोहरा कला निवासी श्याम कुमार पिता जय प्रकाश शर्मा को पकड़ा और पूछ ताछ के क्रम में श्याम ने स्वीकार कर लिया की रिक्शा के बैटरी की चोरी वो स्वयं और उसके कुछ साथियों द्वारा किया गया है जब आगे पूछा गया की विनय सिंह के घर में भी तुमलोगो ने हीं चोरी किया है तो उसने एक और लड़का नीतिश कुमार शिवधरहता निवासी का नाम बताया फिर ग्रामीण ने विनय सिंह के बेटे नीरज को सूचना दी नीरज दोनो को अपने घर लेकर आया जहाँ पर दोनो ये यह कबूल किया की चोरी हमलोगो ने हीं किया है और इस चोरी में अंकित कुमार पिता अखिलेश प्रसाद विवेक कुमार सिंह पिता विनोद सिंह उर्फ़ साधु सिंह बबलू कुमार पिता हृदया प्रसाद चकन् कुमार पिता कुम्हा भगत सभी रोहरा कला के हीं निवासी भी शामिल है, आगे दोनो ने बताया की चोरी का माल विवेक सिंह और अंकित कुमार के पास रखा गया है अभी बटवारा नहीं हुआ विबेक ने कहा की जब बटवारा होगा तब मै कॉल करूंगा, विवेक के ऊपर पूर्व में भी चोरी की कई अपराधों का मुकदमा दर्ज है और जेल भी रह चुका है अंकित के ऊपर गोपालगंज जिले के बरौली थाना में शराब का भी केस दर्ज है जिसमे अभी तक वो फरार चल रहा है। बाद में बरहरिया पुलिस को दोनो चोरो को सुपुर्द कर दिया गया उक्त घटना में पुलिस ने केस दर्ज कर दोनो को जेल भेज दिया है परिजनों ने बताया की पुलिस अभी तक समान बरामद करने के लिए कही कोई छापे मारी नहीं कर रही इन सभी लोगो को अपराधीक् इतिहास भी है जिससे हमलोग डरे भी है लगातार चोरी की घटनाएं इस क्षेत्र में हो रही है












