मतदाता प्रारूप सूची की प्रविष्टियों के सत्यापन हेतु बीएलओ को लोगो को साक्ष्य देने हेतु नोटिस देने का मिला निर्देश
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड के प्रखंड सभागार में निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार के द्वारा विशेष ग्रहण पुनरीक्षण 2025 के क्रम में बीएलओ को नोटिस किया गया । विदित हो कि निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम के आदेश संख्या 23/ERS/2025 दिनांक 24.06.2025 की कुंडलिका 14 एवं विस्तृत दिशा निर्देश (एनेक्सर बी)की कंडिका 5 बी में उल्लेखित प्रावधान के आलोक में विशेष ग्रहण पुनिरीक्षक 2025 के क्रम में आपके गणना प्रपत्र पर निर्णय लेने हेतु निम्न कारण से सुनवाई निर्धारित की गई। गणना प्रपत्र के साथ निर्दिष्ट दस्तावेज संलग्न नहीं है। गणना प्रपत्र के साथ संलग्न दस्तावेज अपूर्ण /त्रुटिपूर्ण है अथवा अन्य कारण है। वही निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा निर्देश किया गया कि आपके विशेष गहन पुननिरीक्षण के लिए निर्दिष्ट वांछित दस्तावेज/साक्ष्य के साथ सुनवाई के समय उपस्थित हो ताकि 30.09.2025 को प्रकाशित होने वाले अंतिम निर्वाचन नामावली में आपके नाम को सम्मिलित किए जाने पर निर्णय लिया जा सके। वही निर्धारित तिथि से पहले भी किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय अवधि 10:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 अपराह्न के बीच में आकर दस्तावेज साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं। जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं बैठक में 110बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र तथा 105 सिवान विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं बी एल ओ पर्यवेक्षक मौजूद थे।












