बड़हरिया विधानसभा में एन डी ए का कार्यकर्ता सम्मेलन आज
शीला मंडल सहित एनडीए के कई मंत्री और विधायक और दर्जनों नेता की जुटने की है तैयारी
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बड़हरिया विधानसभा स्तरीय विधानसभा सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है । कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान जनता दल यूनाइटेड के जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल जिला समन्वयक पूर्व मंत्री अजीत चौधरी एवं विधानसभा प्रभारी ललन मांझी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा सम्मेलन में लगभग 10 हजार से ज्यादा एनडीए के कार्यकर्ता इस सम्मेलन में भाग लेंगे। उन्होंने कहा की सम्मेलन की सफलता और कार्यक्रम की भव्यता को लेकर एनडीए के सभी नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से दिन रात मेहनत कर रहे है । उन्होंने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के साथीयों में काफी उत्साह है और यह उत्साह बता रहा है कि एनडीए बड़हरिया में काफी मजबूत और एकजुट है। मौके पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष माधव सिंह, उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह , भाजपा मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज कुशवाहा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनुरंजन मिश्रा, अनिकेत तिवारी, राजेश गिरी, राजेश शर्मा, सहित अन्य एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।











