सड़क दुर्घटना में सदरपुर स्कूल की छात्रा हुई घायल , बड़हरिया में हुआ ईलाज
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया तरवारा मुख्य मार्ग के पश्चिम स्थित राजकीय उच्च विद्यालय सदरपुर की एक दसवीं की छात्रा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई। विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से घायल छात्रा का इलाज बड़हरिया अस्पताल मे हुआ। छात्रा खतरे से बाहर है। इलाज के बाद छात्रा को डॉक्टरों ने छात्रा के परिजनों के साथ उसके घर भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गत गुरुवार को दोपहर में राजकीय मध्य विद्यालय सदरपुर की दसवीं की छात्रा का सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी।सूचना मिलते ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सदरपुर के प्रधानाध्यापक महबूब आलम और शिक्षक अश्वनी कुमार , चंदन कुमार और विद्यालय लिपिक आदित्य कुमार के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल छात्रा को बड़हरिया अस्पताल पहुंचाया गया जहा इलाज डॉक्टरों ने किया और शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दिया। शिक्षकों ने बताया की घायल छात्रा सदरपुर स्कूल के दसवीं वर्ग में पड़ती है जो थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी विजय मांझी के 15 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी हैं। शिक्षकों ने बताया की गत गुरुवार को स्कूल में मध्याह्न भोजन के समय बच्चे विद्यालय ग्राउंड में खेल रहे थे। इसी दौरान मुस्कान कुमारी सदरपुर बाजार स्थित दुकान पर स्कूल ग्राउंड से बाहर निकल कर कुछ सामान खरीदने जा रही थी इसी दौरान तेज रफ्तार आ रही चार पहिया अज्ञात वाहन के चपेट में आ गई। चालक गाड़ी लेकर तरवारा के तरफ भाग गया। गाड़ी के चपेट में आने से मुस्कान कुमारी के बाएं पैर और सर में में गंभीर चोट लगने से वह सड़क पर गिर कर वह बेहोश हो गई। इसकी सूचना मिलते ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक महबूब आलम शिक्षक अश्वनी कुमार लिपिक आदित्य कुमार सहित अन्य शिक्षक दौड़ कर घायल छात्रा के पास घटना स्थल परnआए और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल छात्रा को बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर इलाज हुआ। डॉक्टरों घायल छात्रा को खतरे से बाहर बताया है।











