बिहार संपादक डॉक्टर राहुल कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
स्वच्छता पर्यवेक्षक का चयन नियम विरुद्ध किए जाने को लेकर जल्द हो सकती है कड़ी कार्रवाई
बोखरा प्रखंड के
बनौल पंचायत में लोहिया स्वच्छता योजना अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का क्रियान्वयन संबंधित ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत उक्त पंचायत में ग्राम सभा के माध्यम से स्वच्छता पर्यवेक्षक का चयन किया जाना था। इस हेतु लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन के एमआईएस पर भुगतान के आधार पर कार्य अनुभव का गणना भी किया जाना था। स्वच्छता पर्यवेक्षक के योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु आवेदन पंचायत सचिव को दिया जाए, इस आशय का प्रचार —प्रसार भी कराया जाना था ।समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पंचायत सचिव बनौल के द्वारा आवेदन प्राप्त करने हेतु प्रचार— प्रसार नहीं किया गया। जबकि उक्त पंचायत के लिए चयनित स्वच्छता पर्यवेक्षक पंकज कुमार को नियम के विरुद्ध चयन कर लिया गया। जांचोपरांत पाया गया कि इसमें पंचायत सचिव एवं संबंधित मुखिया की संलिप्तता जाहिर हुई है। साथ ही प्रखंड के वरीय पदाधिकारी भी जांच के दायरे में है। जानकारी दी गई कि शीघ्र ही दोषियों पर अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी।











