*सिवान जिला के सभी आठों सीट पर एनडीए प्रत्याशी की होगी जीत-निकेश चन्द्र तिवारी
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया विधानसभा के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में 20 सितम्बर को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का निरीक्षण एनडीए नेताओं के द्वारा गुरुवार को किया गया। एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के स्थल निरीक्षण के दौरान जदयू प्रवक्ता नितेश चंद्र तिवारी ने कहा की बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों से सिवान की जनता काफी खुश है। श्री तिवारी ने कहा की इस बार विधान सभा के चुनाव मे सिवान के सभी आठों सीटो पर एनडीए प्रत्याशी की जीत पक्की है। विदित हो की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बड़हरिया विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन 20 सितम्बर को बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री राम जानकी मठ परिसर बड़हरिया में आयोजित किया जा रहा है । श्री तिवारी ने बताया की इस सम्मेलन मे जदयू, भाजपा, लोजपा (आर) और हम सेकुलर रालोमो के सभी पार्टियों के नेतागण शामिल होंगे। जदयू के मुख्य प्रवक्ता निकेश चन्द्र तिवारी ने सम्मेलन – ऐतिहासिक बनाने को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं से भरी संख्या मे भाग लेकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील किया। श्री तिवारी कार्यक्रम स्थल का नितीक्षण करते हुए बताया कि सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, शीला मंडल , सांसद राजीव प्रताप रूडी, सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ नेतागण शामिल होगे। उन्होंने बताया की यह सम्मेलन बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत करेगा । साथ ही संगठन की तैयारी का निरीक्षण करते हुए एनडीए के नेता नयी दिशा देंगे । यह सम्मेलन बड़हरिया विधानसभा की राजनीति को नई दिशा एवं एनडीए की मजबूती और एकजुटता का संदेश देगा। मौके पर जदयू मुख्य प्रवक्ता निकेश चन्द्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष आमोद प्रियदर्शी जिला प्रवक्ता सुनील कुमार आदि मौजूद थे।











