जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम विपुल कुमार ने बड़हरिया प्रखंड के दर्जनों स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पदाधिकारी विपुल कुमार ने राजकीय मध्य विद्यालय भलूआ, महमूदपुर, औराई बालापुर, एनपीएस महमदपुर, लकड़ी , पकड़ी , कुवही सहित दर्जनों स्कूलों सहित दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक उपस्थिति पंजी, छात्रो उपस्थिति पंजी, एमडीएम पंजी, सहित अन्य पंजीयों को बारी बारी से गहन तरीके से जांच किए । जांच के समय में विद्यालय प्रधानाचार्य को छात्रों की पढ़ाई और स्वास्थ्य के अलावा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जांच के क्रम में छात्रों को मिलने वाली एमडीएम संबंधी योजनाओं की बारीकी से जांच की। जांच के क्रम में रसोइयों घर और वर्तन की साफ सफाई हमेशा ठीक से करने का दिशा निर्देश दिया। स्कूल का साफ सफाई का जायजा लेते हुए स्कूल में एक पेड़ मां के नाम पर लगाने का जोर दिया और स्थल का निरीक्षण किया। जबकि स्कूल परिसर में पोषण वाटिका के सम्बन्ध में जांच करते हेडमास्टर को आवश्यक दिशा दिया गया। प्रखंड के मध्य विद्यालय भलूआ के हेडमास्टर जितेंद्र कुमार को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को भोजन करने से पहले बच्चों का हाथ साबुन से अच्छी तरह धुला कर एमडीएम भोजन देने की बात कही। कहा कि एनजीओ से मिलने वाले भोजन को बच्चो को देने से पहले अच्छी तरह उसकी गुणवत्ता की जांच कर उसका फोटो मध्याह्न भोजन पर अपलोड करने और बच्चो को एमडीएम करते समय उसका तस्वीर अपलोड करने का दिशा निर्देश दिया। रसोइयों को साफ सफाई के साथ साथ बच्चों के एमडीएम लेने से पहले वर्तन की सफाई के साथ बच्चों को भोजन करते समय उसका दो फोटो अपलोड करने को कहा। विपुल कुमार ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश में शिक्षा विभाग बच्चो के स्वास्थ्य प्रति काफी सचेत है। बच्चो को स्वास्थ्य पर बिलकुल ध्यान देना है। जब बच्चो को गुणवत्ता पूर्ण भोजन मिलेगा तो बच्चे का स्वस्थ्य बेहतर रहेंगे और आसानी से शिक्षा प्राप्त करेंगे। मौके पर प्रखंड एमडीएम प्रभारी दिलीप कुमार, हेडमास्टर जितेंद्र कुमार, नेयाज अहमद, संगीता देवी, संगीता कुमारी, कुमारी रौशनी सहित तमाम शिक्षक उपस्थित थे।











