बड़हरिया प्रखंड के 374 सेविकाओं में 89 एफआर एस पूर्ण करने वाली सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड के आंगनबाड़ी सीडीपीओ काजल किरण द्वारा 89 सेविकाओं को एफ आर एस पूर्ण करने पर सीडीपीओ कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीडीपीओ काजल किरण ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत कुल 374 सेविकाओं में से 89 सेविकाओं का बेहतर कार्य किया गया है। उन्होंने 35 पढ़ने वाले बच्चे और 56 राशन प्राप्त करने वाले बच्चे का फेस,और आधार कैप्चर किया गया। ताकि इस कार्य में पारदर्शिता बनी रहे, और सभी बच्चों को उचित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि 374 में 89 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आगे भी सेविकाओं का कार्य अच्छा रहा तो, उन सेविकाओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। मौके पर बाल विकास परियोजना के सभी पदाधिकारी रन मौजूद थे और काफी संख्या में उपस्थिति रही।











