पूर्व जिला पार्षद के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट
स्थानीय पुलिस ने पूर्व जिला पार्षद शैलेन्द्र सिंह उर्फ रिंकू सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया है। उक्त एफआईआर मनरेगा के मेठ एवं खलवा गांव निवासी बिट्टू कुमार यादव के लिखित आवेदन पर दर्ज किया गया है। बिट्टू कुमार यादव के आवेदन के अनुसार 30 अगस्त 2025 को दोपहर में वे पंचायत सरकार भवन में अपना कार्य कर रहे थे। इसी बीच गाली गलौज की आवाज सुनकर अपने ऑफिस से बाहर रिसेप्शन की ओर गये तो देखा कि पूर्व जिला पार्षद गाली गलौज चल रहे थे। उन्होंने बिट्टू को धक्का देते हुए हल्का कर्मचारी के कार्यालय में घुसकर सरकारी राजस्व पंजी इत्यादि फेंकने लगे जान से मारने की धमकी देने लगे। इससे सभी लोग डर गए, जिसके बाद रिंकू सिंह बहुत सारा पंजी लेकर चले गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं पूर्व जिला परिषद शैलेन्द्र सिंह रिंकू सिंह ने कहा कि साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है।











