शादी की नियत से नाबालिक लड़की का अपहरण , एक सप्ताह बाद भी अपहर्ता पुलिस पकड़ से बाहर
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया क्षेत्र के भादाय गांव से एक नाबालिग लड़की का शादी की नियत से एक युवक द्वारा अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। अपहृत के परिजनों ने इस मामले के बड़हरिया थाना में एक आवेदन देकर नाबालिग अपहृता की बरामदगी और दोषियों को गिरफ्तार करने हेतु कानूनी कारवाई करने की गुहार थानाध्यक्ष से लगाया है। विदित हो घटना 28 अगस्त की सुबह नौ बजे की बताई जाती है। जब अपहृता विद्यालय जा रही थी। उसी समय उसका अपहरण हो गया ।इस मामले में अपहृत लड़की के माता ने बड़हरिया थाना में आवेदन दिया है जिसमे सिवान जिले के मुफ्सिल थाना क्षेत्र के उखाई गांव निवासी बिक्की कुमार,मुन्ना राम और सुनीता देवी पर अपनी लड़की का अपहरण करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में अभी तक बड़हरिया थाना में आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि अपहृत की बरामदगी और आरोपितों की गिरफ्तार को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पीड़ित परिजनों ने बताया की घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस अपहृता को बरामद नहीं कर सकी है।











