शिक्षक समाज के दर्पण है ,अपने शिक्षा के माध्यम से समाज को जगमग करते है-हेडमास्टर निरुपमा कुमारी
विदाई के दौरान भावुक हुए शिक्षक और बच्चे
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड के पडरौना खुर्द पंचायत क्षेत्र के जगतपुरा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक सम्मान सभा सह विदाई समारोह का आयोजन किया। विदाई समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता हेडमास्टर निरुपमा कुमारी ने किया। जबकि मंच का संचालन डॉ तौकीर अहमद ने किया। कार्यकम का समापन शिक्षक नूर मोहम्मद के धन्यवाद ज्ञापन से संपन्न हुआ। मौके पर मुख्य रूप से शिक्षक अवधेश शर्मा, मुकेश गुप्ता, राहुल यादव, गायत्री सिंह, सुरभी सिंह, रीना शर्मा को विजय राम और निरुपमा कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में नव नियुक्त शिक्षक व यू एचएस के हेडमास्टर सहित अन्य शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विदाई पर शिक्षिका सुरभि सिंह ने गीत प्रस्तुत कर कार्यकम को भावुक बना दिया। हेडमास्टर निरुपमा कुमारी ने कहा कि शिक्षक समाज का आइना होता है। वह अपने कार्यकाल के दौरान अपने कार्यों के बदौलत समाज को शिक्षा और संस्कार देकर समाज को सुंदर बनाने का काम करता है। शिक्षक को भी अपने आचरण बना कर रखना चाहिए। चुकी शिक्षक के आचरण का अनुकरण समाज करता है। वरीय शिक्षक नेयाज अहमद और दीपेश शर्मा ने कहा शिक्षक की मर्यादा शिक्षक के योग्यता और व्यहार और ज्ञान पर निर्भर करता है। शिक्षक समाज के सर्वश्रेष्ठ पद है जिनकी विदाई सेवानिवृत्त होने के बाद सम्मान के साथ किया जाता है। निरुपमा कुमारी ने कहा कि स्कूल का विकास और शिक्षण कार्य को बेहतर करना शिक्षक का पहली प्राथमिकता होती है। मौके पर शिक्षक जितेंद्र कुमार, नेयाज अहमद, सूर्यदेव राम, विजय कुमार, दीपेश शर्मा, हरेराम साह, सुशीला कुमारी, संजय तिवारी, केदार राम, समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र पासवान, उमेश राम, अरविंद कुमार, विजय यादव, प्रिंस राव, माला कुमारी, मंजर अली, वहीदा तबस्सुम, देवंती कुमारी , मनोज शर्मा, विजय सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।











