पूर्णिया में बिजली की लापरवाही से 8 दुकानें जलकर राख, पीड़ितों को मिली आर्थिक सहायता
पूर्णिया के श्रीनगर प्रखण्ड स्थित सिंघिया चौक में 11 हज़ार वोल्ट की तार टूटकर गिरने से लगी भीषण आग में आठ दुकानें जलकर राख हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुँचकर सभी पीड़ित दुकानदारों से मुलाक़ात की गई, उनकी पीड़ा सुनी गई और स्थिति का जायज़ा लिया गया।
संकट की इस घड़ी में थोड़ी राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सभी आठों दुकानदारों को अपनी ओर से 10–10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। घटना बेहद गंभीर है और विभागीय लापरवाही स्पष्ट दिखती है।
इसलिए NBPDCL के एमडी श्री राहुल कुमार और पूर्णिया विद्युत विभाग के ESE से तुरंत फ़ोन पर बात कर स्थायी समाधान, लाइन मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की गई। साथ ही प्रशासन और बिजली विभाग से आग्रह किया गया है कि सभी प्रभावित दुकानदारों को उचित सरकारी मुआवजा जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए।
पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं।
#पूर्णिया #बिजलीलापरवाही #आग #पीड़ितोंकीमदद












