716 ली0 देशी/विदेशी शराब के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कार, बोलेरो 04 मोटरसाइकिल (01 चारी का) जप्त
गोपालगंज जिला के श्रीपुर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मिश्री बतराहों से बोलेरो में लदा 648 ली0 देशी शराब बरामद तथा विजयपुर थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम भरपुरवाँ से 03 मोटरसाइकिल (एक चोरी का) एवं 22ली0 देशी शराब के साथ 1. ऋषिकेश मांझी पे० मंगरू मांझी 2. मंजीत मांझी पे० छरकन मांझी दोनों सा० संडीहा थाना विजयपुर थाना तथा कुचायकोट थाना अंतर्गत वाहन जाँच के क्रम में ग्राम पहाड़पुर से एक मोटरसाइकिल से 06 ली0 विदेशी शराब के साथ लड्डू कुमार सिंह पे० परमेश्वर सिंह सा0 रामनगर थाना करताहा जिला वैशाली एवं सासामुसा दाहा पुल के पास से एक कार से 140 ली0 विदेशी शराब के साथ दिनेश पे० रोतश सा०+थाना मतलोड़ा जिला पानीपत (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया है












