6 नवंबर के का बा… वोट बा- वोट बा..! चला करे मतदानवा… ए सजनी
- मतदाता जागरूकता के नारों व गीत से गुंजा शहर, जिला प्रशासन ने निकाली रैली
गोपालगंज. ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
“6 नवंबर के का बा… वोट बा- वोट बा”, “पहले मतदान फिर जलपान”, “सबसे बड़ा दान- मतदान” जैसे नारों और हिंदी-भोजपुरी गीतों से सोमवार को पूरा शहर गूंज उठा। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमेें जिला प्रशासन के सभी अधिकारी, एनसीसी कैडेट, स्काउट- गाइड, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविकाएं बड़ी संख्या में शामिल थीं।
रैली की शुरुआत सदर प्रखंड परिषद परिसर से हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी चुनाव प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम पवन कुमार सिंह, एसपी अवधेश दीक्षित, डीडीसी कुमार निशांत विवेक सहित अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में
रैली के दौरान अधिकारी और प्रतिभागी सड़क पर चलते हुए मतदान के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे थे। उधर, पटना से आई डांस ट्रूप और बैंड टीम ने अपने जोशपूर्ण गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों से लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
मौके पर शिव को शाम के नोडल अधिकारी राकेश कुमार चौबे, उप निर्वाचन पदाधिकारी शशि प्रकाश राय, सिविल सर्जन वीरेंद्र प्रसाद, डीईओ योगेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार, सिविल सर्जन वीरेंद्र प्रसाद, स्विफ्ट के सहायक मॉडल सुभाष पांडे अंकित कुमार, स्काउट गाइड के रवि कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.
डांस ट्रूप ने मचाया धमाल
विशेष रूप से पटना से आई मतदाता जागरूकता डांस टीम में शामिल पुरुष और महिला कलाकारों ने “ए सजनी हो, चला कर मतदानवा” जैसे भोजपुरी गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। लंबे कद वाले (लॉग लेग) कलाकार भी आकर्षण का केंद्र रहे। रैली का काफिला थाना चौक, पुरानी चौक, घोष मोड़, अंबेडकर चौक, पोस्ट ऑफिस चौक से होते हुए संग्रहालय परिसर तक पहुंचा, जहां अंतिम प्रस्तुति दी गई। समापन के अवसर पर वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य ने भोजपुरी गीत “पहिले करिह मतदान, फिर जलपान करिह” गीत पर हुई प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
सबने लिया संकल्प — 6 नवंबर को करेंगे मतदान
रैली का समापन समाहरणालय परिसर में हुआ। वहां उपस्थित अधिकारियों, कर्मियों और प्रतिभागियों ने मतदाता शपथ ली — “हम 6 नवंबर को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करेंगे।”
‘डांस फॉर डेमोक्रेसी’ में झूमे अधिकारी
कार्यक्रम के अंत में ‘डांस फॉर डेमोक्रेसी’ का आयोजन हुआ, जिसमें ढोल-नगाड़े की धुन पर सभी चुनाव प्रेक्षक, डीएम, एसपी, डीडीसी सहित अन्य अधिकारी झूमते नजर आए।
अधिकारियों को नाचते देख जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविकाएं भी उत्साह से थिरक उठीं। अंत में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें सभी अधिकारियों और प्रतिभागियों ने मतदान करने का संकल्प दोहराया और कार्यक्रम का समापन किया गया।












