विद्यालय लिपिक-परिचारी नियुक्ति में 69 आवेदन अनुशंसा योग्य।
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में लिया गया निर्णय।
श्री धर्मेन्द्र कुमार, जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण की अध्यक्षता में अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी की नियुक्ति संबंधी बैठक आयोजित की गई।
जिला कार्यक्रम पदाधिकरी, शिक्षा विभाग, कुमार अनुभव ने बताया कि विद्यालय लिपिक पद के लिए लम्बित-122 आवेदन के विरूद्ध 66 आवेदन अनुशंसा योग्य पाये गये तथा विद्यालय परिचारी के लिए लम्बित 13 आवेदनों के विरूद्ध विद्यालय परिचारी के लिए 03 आवेदन अनुशंसा योग्य पाया गया, लिपिक पद के लिए 02 आवेदनों को अस्वीकृत करने का समिति द्वारा निर्णय लिया गया। विद्यालय लिपिक के लिए प्राप्त आवेदन जाँचोपरांत कुल 54 आवेदन लम्बित / त्रुटि तथा 02 आवेदन अस्वीकृत श्रेणी में तथा विद्यालय परिचारी के लिए कुल 10 आवेदन लम्बित / त्रुटि श्रेणी में रखा गया।
विद्यालय लिपिक पद के लिए 266 आवेदन में 22 आवेदन आयुक्षांति एवं विद्यालय परिचारी के लिए कुल 26 आवेदन के विरूद्ध 04 आवेदनों में आयुक्षांति योग्य पाया गया, जिसे विभागीय निर्देशानुसार प्रमण्डलीय आयुक्त को अग्रसारित करने का निर्णय लिया गया।












