नौतन प्रखंड क्षेत्र में 63.03 प्रतिशत हुआ मतदान, महिला वोटरों ने पुरुषों को पछाड़ा
22074 महिलाएं व 17546 पुरुषों ने किया मतदान
रिपोर्ट -फिरोज अंसारी
सिवान नौतन (अखण्ड भारत न्यूज) 6-11-2025 :-स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में होने वाले चुनाव के अंतर्गत 106 जीरादेई विधानसभा के लिए भी मतदान हुआ, जिसमें नौतन प्रखंड क्षेत्र में कुल 63.03 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जहां 22074 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं 17546 पुरुष मतदाता ही मतदान कर सके। इस प्रकार इस चुनाव में महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं को पीछे छोड़ दिया।
मतदान के दौरान स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा ने अपने परिवार के साथ अपने गांव पूर्व खलवां के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पर बने बूथ संख्या 44 पर पहुंचकर मतदान किया। वहीं ब्लॉक प्रमुख मीरा देवी ने अपने पति राजेश पाण्डेय के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाताओं की भागीदारी से ही होती है। हर वोट कीमती है और यह देश के भविष्य को तय करता है। सबसे खास बात यह रही कि विधायक की बेटी उजाला कुमारी ने पहली बार मतदान किया। उजाला ने उत्साह के साथ अपना वोट डाला और कहा कि यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। पहली बार वोट डालकर मैंने अपने अधिकार का उपयोग किया। युवाओं को आगे आना चाहिए और मतदान करना चाहिए। उसने इस बात पर विशेष खुशी जताई कि उसका पहला वोट उसके उजाला की इस पहल ने अन्य युवा मतदाताओं को प्रेरित किया। नौतन प्रखंड में फर्स्ट टाइम वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। फर्स्ट टाइम वोटरों ने कहा कि हमने चुनावी मुद्दों पर चर्चा की और अब वोट डालकर खुशी हो रही है। मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भागीदारी भी सराहनीय रही। कई बूथों पर महिला मतदाता पुरुषों से आगे रहीं। ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुचारु व्यवस्था से मतदान तेजी से हुआ। वहीं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अर्धसैनिक बलों और स्थानीय पुलिस की तैनाती रही। संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया था।












