सिसई हनुमान मंदिर के पास मिला 60–65 किलो का विशालकाय अजगर,
वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
भोरे/गोपालगंज

गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई बाजार स्थित सिसई मौजा में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हनुमान मंदिर के पास एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने अचानक बड़े आकार के सांप को देखा तो मौके पर भीड़ जुट गई और लोगों में दहशत के साथ उत्सुकता भी देखी गई।
ग्रामीणों ने बिना देर किए वन विभाग की टीम को तुरंत सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर सुरक्षित तरीके से अजगर का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पकड़ा गया अजगर करीब 60 से 65 किलो वजनी बताया जा रहा है। टीम ने काफी सावधानी से अजगर को काबू में किया और फिर उसे सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ने की तैयारी की। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसे मामलों में सांप को मारने की कोशिश न करें और तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें, ताकि वन्यजीव संरक्षण के तहत उन्हें सुरक्षित बचाया जा सके।













