फरार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट

स्थानीय पुलिस ने दो फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि विभिन्न कांडों के दो आरोपियों को विगत रात्रि में उनके घर से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नौतन थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी अशोक भगत तथा गरिमापुर गांव निवासी विकास राम है। दोनों के विरुद्ध पूर्व में उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। वे लंबे समय से फरार चल रहे थे। गिरफ्तारी के अगले दिन उन्हें जेल भेज दिया गया।













